ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागप्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे आयुक्त से मिले

प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे आयुक्त से मिले

20 जनवरी को तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने वाले रामगढ़, कोडरमा व धनबाद के बच्चों ने गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त श्री अरविंद कुमार से...

प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे आयुक्त से मिले
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागFri, 17 Jan 2020 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

20 जनवरी को तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने वाले रामगढ़, कोडरमा व धनबाद के बच्चों ने गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त श्री अरविंद कुमार से मुलाकात की। आयुक्त ने बच्चों की हौसलाअफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस संबंध में आरडीडीई डॉ शिव नारायण शाह ने बताया के पूरे भारत में प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में 2200 बच्चे शामिल हो रहे हैं। झारखंड से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 18 बच्चों का चयन किया गया है। वहीं उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के एसएस उवि गोला रामगढ़ के प्राची सिन्हा, उत्क्रमित उवि जोंगी चंदवारा कोडरमा की सिंपी कुमारी एवं डीपीएस धनबाद की करणदीप सिंह का चयन किया गया है। सभी बच्चे 17 जनवरी को रांची से दिल्ली रवाना होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें