ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागस्कूल में बच्चों को दी जा रही है कोरोना से बचाव के टिप्स

स्कूल में बच्चों को दी जा रही है कोरोना से बचाव के टिप्स

संपूर्ण विश्व के लिए जानलेवा कोरोना वायरस एक ऐसा संक्रमित बीमारी है जिससे बचाव के तमाम तरीके अपनाए जा रहे हैं। स्कूल स्तर पर भी बच्चों को उक्त बीमारी से बचने के टिप्स दिए जा रहे हैं। गुरुवार को आदर्श...

स्कूल में बच्चों को दी जा रही है कोरोना से बचाव के टिप्स
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागFri, 06 Mar 2020 02:18 AM
ऐप पर पढ़ें

संपूर्ण विश्व के लिए जानलेवा कोरोना वायरस एक ऐसा संक्रमित बीमारी है जिससे बचाव के तमाम तरीके अपनाए जा रहे हैं। स्कूल स्तर पर भी बच्चों को उक्त बीमारी से बचने के टिप्स दिए जा रहे हैं। गुरुवार को आदर्श मध्य विद्यालय बड़कागांव के बच्चों को प्रार्थना सभा में शिक्षकों के द्वारा प्रतिदिन कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताएं जा रहे हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने बच्चों को बताया कि कोरोना वायरस एक जानलेवा संक्रामक बीमारी है जो आज दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई है। विश्व के विभिन्न देशों के चीन, थाईलैंड, उत्तरी कोरिया, अमेरिका जैसे विकसित देशों में भी इसका कहर जारी है। शिक्षक देवेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हमेशा साबुन से हाथों की धुलाई अच्छी तरह से करनी चाहिए। किसी व्यक्ति को छींक के साथ-साथ बुखार एवं नाक, आंख से पानी आ रहा हो तो उस व्यक्ति से हमें दूर रहने की आवश्यकता है। खांसी एवं छींकते समय मुंह और नाक पर रूमाल रखना चाहिए। कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी का इलाज वर्तमान समय तक मुमकिन नहीं हो पाया है। हमारे देश भारत में भी कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी के लक्षण पाए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें