ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागसीमेंट लदा ट्रक बिजली पोल से टकराया,तीन प्रखंडों की उड़ी बिजली

सीमेंट लदा ट्रक बिजली पोल से टकराया,तीन प्रखंडों की उड़ी बिजली

हजारीबाग रोड स्थित 13 माइल के पास शनिवार की अहले सुबह 5.00 बजे हजारीबाग से केरेडारी जा रहा सीमेंट लदा ट्रक 33 हजार केवी संचालित बिजली पोल से टकरा...

सीमेंट लदा ट्रक बिजली पोल से टकराया,तीन प्रखंडों की उड़ी बिजली
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSat, 12 Jun 2021 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़कागांव(हजारीबाग)। प्रतिनिघि

हजारीबाग रोड स्थित 13 माइल के पास शनिवार की अहले सुबह 5.00 बजे हजारीबाग से केरेडारी जा रहा सीमेंट लदा ट्रक 33 हजार केवी संचालित बिजली पोल से टकरा कर पलट गया। इससे बिजली पोल एवं तार गिर जाने के कारण बड़कागांव-केरेडारी प्रखंड में बिजली बाधित है। हालांकि पोल गाड़ने एवं मरम्मत कार्य की जा रही है। इस संबंध में कनीय अभियंता आरके मुर्मू ने बड़कागांव थाना में ट्रक मालिक पर एफआईआर दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग को काफी नुकसान हुआ है। रविवार शाम चार बजे तक बिजली आने की उम्मीद है। एसडीओ अलख पुजारी, कनीय अभियंता आरके मुर्मू के देखरेख में मिस्त्री नरसिंह सोनी, अजय कुमार, सूरज कुमार, रवि कुमार, अशोक कुमार, राज मुंडा मरम्मत कार्य में लगे हैं।

तीनों प्रखंडों में आज चार बजे तक बिजली आने की उम्मीद

ट्रक के धक्के से तीन प्रखंडों की बिजली बाधित हो गयी। विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि फीडर की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। इस घटना से बडकागांव , केरेडारी, टंडवा का बड़ा क्षेत्र प्रभावित हो गया है। रविवार के अपराह्न चार बजे तक बिजली के आने की उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें