पूर्व पीएम की राजनीतिक सूचिता रहेगी याद
हजारीबाग में अटल विचार मंच द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का 100वां जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उनकी कविताएं गाई गईं और जलेबी का वितरण किया गया। डॉ हितेंद्र अनुपम ने कहा कि अटल जी की...

हजारीबाग प्रतिनिधि। अटल विचार मंच, अटल चौक, हजारीबाग द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी का 100 वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर उनकी कविताएं लगातार बजती रहीं और लोगों के बीच मंच द्वारा जलेबी वितरण भी किया गया । इस अवसर पर डॉ हितेंद्र अनुपम ने कहा कि उनके द्वारा स्थापित राजनीतिक सुचिता वर्षों तक मिशाल रहेगी। उन्होंने राजनीति में एक मिसाल कायम किया, जो हमेशा लोगों को याद रहती हैं। अजय कुमार सिंह ने उन्हें कोमल ह्रदय वाला कठोर निर्णय लेने में माहिर नेता बताया । मनोज कुमार ने उन्हें भारतीय राजनीति का नव-प्रवर्तक बताते हुए गठबंधन सरकार चलाने का महारथी बताया । अन्य वक्ताओं ने कहा कि अटल जी का निर्णय भी अटल रहता था। इस अवसर पर नवदीप प्रजापति, मनोज प्रजापति, अमर यादव, ओम प्रकाश, रामदयाल पण्डित, सुधीर उपाध्याय, नरसिंह सिंह, सुरेंद्र यादव, सुनील मेहता, गोविंद मेहता, विक्रमादित्य, कृष्णा कुमार, योगेंद्र प्रजापति, दीपक उर्फ बबलू, प्रकाश सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर महान विभूति को याद किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।