करियर स्किल एवं गाइडेंस लर्निंग हब का उद्घाटन
समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने रविवार को सदर प्रखंड के बहोरनपुर ग्रामीण क्षेत्र के बालिकाओं के लिए करियर स्किल एवं करियर गाइडेंस लर्निग...

कटकमसांडी। प्रतिनिधि
समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने रविवार को सदर प्रखंड के बहोरनपुर ग्रामीण क्षेत्र के बालिकाओं के लिए करियर स्किल एवं करियर गाइडेंस लर्निग हब का उद्घाटन किया । हब का संचालन वीरेंद्र कुमार सचिव नया सवेरा विकास केंद्र के की ओर से लोटस आउट रीच के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। उक्त हब में बालिकाओं के हित में रोज़गार-स्वरोजगार आधारित शिक्षण-प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षा से मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। बालिकाओं के लिए प्रतियोगिता से संबंधित लाइब्रेरी की व्यवस्था भी की गई है। मौके पर डेलीगेट ग्लेन परफेक्ट आस्ट्रेलिया से मैक्सवेल स्वीटर लैंड से मीजिम मैडम, समाजसेवी सदानन्द सिंह, गुरहेत पंचायत मुखिया महेश तिग्गा, पौता के सुनील ठाकुर, गुरहेत से संजय गोप,नरेश ठाकुर, अनिल गोप, गुड़िया देवी, शम्भु केरकेट्टा, अनिल होरो के आलावा बालिकाएं तथा स्थानीय महिला-पुरुष उपस्थित हुए।
