Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागBy diverting the attention of the jeweler jewelry worth lakhs was stolen from the bike 39 s trunk

जेवर विक्रेता का ध्यान भटकाकर बाइक की डिक्की से उड़ा लिए लाखों के जेवरात

चोर उच्चके रोज नए -नए तरीके से अपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बड़कागांव में रविवार को आभूषण व्यापारी अनंत कुमार सोनी का ध्यान भटकाकर उनकी बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 26 May 2024 08:15 PM
share Share

बड़कागांव(हजारीबाग)। प्रतिनिधि
चोर उच्चके रोज नए -नए तरीके से अपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बड़कागांव में रविवार को आभूषण व्यापारी अनंत कुमार सोनी का ध्यान भटकाकर उनकी बाइक की डिक्की में रखे एक किलो चांदी और 40 ग्राम सोने की जेवरात उड़ा लिए। वह रविवार 10 बजे पूर्वाह्न में हर दिन की तरह घर से आभूषण की थैली लेकर दुकान खोलने पहुंचे थे। इस संबंध में पीड़ित स्वर्णकार अनंत कुमार सोनी ने बड़कागांव थाने में दिए आवेदन में कहा है कि जैसे ही वह दुकान खोलने के लिए ताले के की होल में चाभी डालने लगे तो उसे वह क्वीक फिक्स से जाम पाया। इससे ताला नहीं खुला। फिर वह ताला खुलवाने की जुगत में लग गए। इधर मौका देखकर उच्चकों ने डिक्की खोलकर उसमें रखे गहनों का बैग पर हाथ साफ कर लिया। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। चोरों ने करीब चार लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर लिए। पीड़ित दुकानदार ने बताया है कि चोरी गए गहने शादी ब्याह के लिए ग्राहकों ने तैयार करवाए थे।

क्या है सीसीटीवी फुटेज में

अनंत सुबह 10:बजे अपनी जेवर दुकान पहुंचता है। दुकान खोलने के लिए ताला में चाबी लगाता है, तो चाबी की होल में नहीं जाती है। जिससे ताला नहीं खुला। अनंत ने ताला को तोड़ने में जुट जाते हैं । इसी दौरान उचक्के मौका देखते ही अनंत की बाइक की डिक्की तोड़कर सोने चांदी से भरा बैग निकाल लेते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें