ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागमुखिया के व्यवसायी देवर पीएम आवास योजना से बना रहा है भवन

मुखिया के व्यवसायी देवर पीएम आवास योजना से बना रहा है भवन

कटकमदाग प्रखंड के सुलताना पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ संपन्न व्यक्ति को मिल रहा है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण खुद पंचायत की मुखिया प्रतिमा देवी के व्यवसायी देवर उदय साव हैं, जिनका चयन...

मुखिया के व्यवसायी देवर पीएम आवास योजना से बना रहा है भवन
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागWed, 21 Aug 2019 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

कटकमदाग प्रखंड के सुलताना पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ संपन्न व्यक्ति को मिल रहा है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण खुद पंचायत की मुखिया प्रतिमा देवी के व्यवसायी देवर उदय साव हैं, जिनका चयन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किया गया है। लेकिन वह आवास नहीं बल्कि बिल्डिंग बना रहे हैं। हालांकि सुलताना पंचायत में कई ऐसे संपन्न व्यक्ति को आवास मुहैया कराया गया है, जो इसके लिए उपयोगी नहीं थे। इधर ग्रामीणों का आरोप है कि सुलताना पंचायत में मुखिया नहीं बल्कि उनके पति काम करते हैं।

जितेंद्र कुमार मंडल बीडीओ कटकमदाग ने कहा कि प्रखंड में पीएम आवास में गड़बड़ी का मामला मसरातु पंचायत में भी पाया गया है, जिसमें लाभुकों को राशि रिकवरी करने का आदेश जारी किया गया है। कोट मामला संज्ञान में आया है, योजना की जांच करायी जाएगी। दोषी पाए जाने पर राशि की रिकवरी करते हुए मामला दर्ज किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें