ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागयातायात खोलने के निर्णय के बाद भी नहीं चलेंगी बसें

यातायात खोलने के निर्णय के बाद भी नहीं चलेंगी बसें

यातायात के लिए आदेश जारी होने के बाद भी जिले से बसें नहीं चलेंगी। यह निर्णय मंगलवार को हजारीबाग जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन ने बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जीवन गोप ने की। तय किया...

यातायात खोलने के निर्णय के बाद भी नहीं चलेंगी बसें
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागTue, 23 Jun 2020 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

यातायात के लिए आदेश जारी होने के बाद भी जिले से बसें नहीं चलेंगी। यह निर्णय मंगलवार को हजारीबाग जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन ने बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जीवन गोप ने की। तय किया गया कि जबतक सरकार बसों के छह माह के बकाए टैक्स को माफ नहीं करती है, तबतक बसों का परिचालन बंद रहेगा। दलील की गई कि वर्तमान दौर में बस संचालकों की स्थिति डमाडोल हो गई है। एक ओर किस्ती के बोझ से परेशान हैं तो दूसरी ओर टैक्स उनपर बढ़ता ही जा रहा है। सरकार इस दिशा में कुछ सोच भी नहीं रही है। कहा गया कि सरकार के आदेश से ही छह माह से बस नहीं चल रही है। हमलोगोंे ने सरकार के आदेश का अक्षरश: पालन किया है। छह महीने से बस मालिकों की कमर टूट गई है। एक ओर इंस्टॉलमेंट की राशि देनी पड़ रही है तो दूसरी ओर बस के रख-रखाव में भी खर्चे करने पड़ रहे हैं। वहीं डीजल का दाम भी प्रतिदिन बढ़ रहा है। अब तक बस मालिकों को 25 करोड़ से अधिक का भी चूना लग चुका है। बैठक में महासचिव प्रदीप कुमार, सहसचिव बबलू राजकुमार, संगठन सचिव अशरद परवेज, कार्य सचिव सुबोध कुमार सिन्हा, विनय कुमार सिन्हा, गूंजन जैन, अशोक यादव, पंकज यादव, दीपू यादव समेत कई बस मालिक मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें