बोधीबागी में 15 दिवसीय शहीद मेला को लेकर बैठक
कारगिल शहीद रघुवीर प्रसाद मेहता के शहादत दिवस के अवसर पर प्रखंड के बोधी बागी में 15 शहीद मेला का आयोजन को लेकर बोधीबागी स्थित मधुसूदन हाई स्कूल के प्र

चौपारण, प्रतिनिधि। प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा ने ग्राम गंगाआहार में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। बढ़ती ठंड को देखते हुए बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने जरूरतमंदों के लिए कंबल उपलब्ध कराया गया था। मालूम हो कि बीते कुछ दिन पूर्व ही गंगाआहार में ठंड और बीमारी से अलग अलग परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। सूचना पाकर शनिवार को गंगाआहार पहुंचे विधायक ने शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की थी और कंबल देने की बात कही थी। उदय राणा ने कहा कि मनोज यादव सुख दुःख के साथी है। वे हमेशा जनता से जुड़े रहे है। इधर कंबल पाकर ग्रामीणों में खुशी की लहर थी। मौके पर प्रभु चद्रवंशी, रमेश भुइँया, कपील साव, लालजी साव, महेश भुईया, प्रदीप राम, ललित भुईया सहित अन्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।