Birsa Harit Gram Yojana Mango Festival Promotes Self-Reliance for Farmers आम की बागवानी कर किसान बन सकते हैं आत्मनिर्भरः बीडीओ, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsBirsa Harit Gram Yojana Mango Festival Promotes Self-Reliance for Farmers

आम की बागवानी कर किसान बन सकते हैं आत्मनिर्भरः बीडीओ

विष्णुगढ़ में भेलवारा पंचायत भवन में शनिवार को मनरेगा के बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला आयोजित किया गया। इस मेले में किसानों ने अपने आम उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। मुख्य अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 21 June 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
आम की बागवानी कर किसान बन सकते हैं आत्मनिर्भरः बीडीओ

विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। भेलवारा पंचायत भवन में शनिवार को मनरेगा के बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। मेले में कई गांवों में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लगे आम बागवानी के लाभुक किसानों ने अपने आम उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। मुख्य अतिथि बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करते हुए आत्मनिर्भर बनाना है। आम बागवानी में मिश्रित खेती से भी सालों भर आमदनी का जरिया बनता है। विष्णुगढ़ में 2020-21 से संचालित इस योजना में अब तक 484 एकड़ भूमि आच्छादित है और 519 लाभुक योजना से जुड़े हैं।

शुरू में प्रखंड लक्ष्य से पीछे था अब इसमें उत्तरोतर प्रगति हुई है। इस वित्तीय वर्ष 245 एकड़ में बागवानी का लक्ष्य निर्धारित है। कहा कि आम बागवानी को किसान रैयती भूमि के अलावा जीएम लैंड में भी लगा सकते हैं। बंजर एवं बेकार पड़ी भूमि में योजना के तहत हरियाली एवं समृद्धि लाई जा सकती है। उत्पादित आम का बाजार भी शीघ्र उपलब्ध होगा। सिंचाई के लिए मनरेगा से कूप भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिप सदस्य शेख तैयब ने कहा कि इससे पर्यावरण की रक्षा के साथ आर्थिक निर्भरता भी है। सारूकुदर मुखिया उत्तम महतो ने योजना को पलायन रोकने की दिशा में बेहतर कदम बताया। मंच संचालन मनरेगा बीपीओ ममता सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन राजमोहन वर्मा ने किया। मौके पर मुखिया लक्ष्मी देवी, पंसस अजय मंडल, महताब हुसैन, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि महादेव महतो, घनश्याम महतो, जेएसएलपीएस बीपीओ एवं सखी दीदीयां समेत कई जनप्रतिनिधि एवं लाभुक कृषक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।