ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागकोविड वैक्सिन से वंचित हैं बिरहोर परिवार

कोविड वैक्सिन से वंचित हैं बिरहोर परिवार

प्रखंड के दो गांव में आदिम जनजाति बिरहोर निवास करते हैं। दोनों बिरहोर टांडा में बिरहोर जाति की आबादी करीब 150 है। तिलरा भुसवा बिरहोर टंडा में 35 एवं...

कोविड वैक्सिन से वंचित हैं बिरहोर परिवार
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागThu, 17 Jun 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

इचाक प्रतिनिधि

प्रखंड के दो गांव में आदिम जनजाति बिरहोर निवास करते हैं। दोनों बिरहोर टांडा में बिरहोर जाति की आबादी करीब 150 है। तिलरा भुसवा बिरहोर टंडा में 35 एवं सिझुआ बिरहोर टंडा में 14 बिरहोर बसे हैं, जिन्हें कोविड वैक्सिन नहीं दिया गया है। सिझूआ टंडा के बुधन बिरहोर, रामकिशुन बिरहोर, छोटाबुधन बिरहोर, अजय बिरहोर, बिजय बिरहोर, ठुठा बिरहोर, बांडा बिरहोर, सुनिता देवी, अनिता बिरहोर से पूछे जाने पर बताया कि कोरोना के सुइया नाय लेलियो है।

इस बाबत सीएचसी इचाक के चिकित्सा प्रभारी डॉ ओमप्रकाश एवं स्वास्थ्यकर्मी रमेश कुमार ने बताया कि अभी तक दोनों टांडा के बिरहोर परिवार को कोविड वैक्सिन नहीं दिया गया है। एएनएम एवं सहिया के द्वारा बिरहोरो को कोविड वैक्सीन लेने के लिए जानकारी दी गई पर वह लोग इंजेक्शन नहीं लेना चाहते हैं। जिसके कारण कोविद वैक्सिन नहीं दिया जा सका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें