Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागMotorcyclist Dies After Hitting Tree Villagers Block Road for 16 Hours in Protest

हादसे में युवक की मौत के बाद मुआवजा और नौकरी को लेकर 16 घंटे तक जाम

केरेडारी-बड़कागांव मुख्य पथ पर बाइक सवार पिंटू सोनी की दुर्घटना में मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने 16 घंटे तक सड़क जाम किया। एनटीपीसी ने 2 लाख रुपये और नौकरी का आश्वासन देकर जाम हटवाया। पुलिस ने शव...

हादसे में युवक की मौत के बाद मुआवजा और नौकरी को लेकर 16 घंटे तक जाम
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 10 Aug 2024 08:16 PM
हमें फॉलो करें

केरेडारी। केरेडारी - बड़कागांव मुख्य पथ के एनटीपीसी सिकरी साईट कार्यालय के समीप तीन पेड़वा आम गर्री कलां के निकट शुक्रवार रात्रि करीब 8:30 बजे बाइक सवार पिंटू सोनी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिरा हुआ पेड़ में टकरा गया था। माथे में गहरी चोट लगने से दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने 16 घंटे तक सड़क जाम कर दिया। एनटीपीसी में नौकरी देने व सरकारी प्रवधान के तहत 2 लाख रुपये देने के आश्वासन पर जाम हटाया दिया गया। 26 वर्षीय मृतक पिंटू सोनी उर्फ टुनटुन सोनी पिता स्वर्गीय कीर्तन सोनी पंचायत बारियातु ग्राम गर्री खुर्द निवासी था। सूचना मिलते ही केरेडारी पुलिस घटना स्थल में पहुंचकर शव की अपने कब्जा में ले लिया। मृतक की 11 माह का छोटा बच्चा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बीच सड़क में रख कर केरेडारी टंडवा मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। 16 घंटा सड़क जाम रहने के बाद समझौता में एनटीपीसी के द्वारा क्रिया कर्म के लिए 20 हजार रुपये नगद एवं पत्नी कविता कुमारी को रोजगार देने की आश्वासन दिया। वही अंचल अधिकारी राम रतन कुमार कहा कि सरकार की ओर से आपदा प्रबंधन से दो लाख की मुआवजा देने की आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया। तब शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया। इस समझौता में पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ,सीओ रामरतन वर्णवाल, थाना प्रभारी अजीत कुमार,मुखिया हितनारायन महतो आदि ग्रामीण शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें