विष्णुगढ़ में सड़क दुर्घटना में बाइकसवार युवक की मौत
विष्णुगढ़-गोमियां रोड़ में सदारो मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में बाइकसवार युवक की मौत हो गई। वहीं, बाइक पर बैठा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।...

विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़-गोमियां रोड़ में सदारो मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में बाइकसवार युवक की मौत हो गई। वहीं, बाइक पर बैठा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक बोकारो जिला के चतरोचट्टी थानान्तर्गत चिदरी गांव के रहने वाले थे। बताया जाता है कि चिदरी निवासी सुनील कुमार एवं धीरज कुमार पिता सुगन साव बाइक लेकर अपने घर चिदरी से गोमियां जा रहे थे। इसी दौरान सदारो मोड़ के पास बाइक के एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल हजारीबाग रेफर कर दिया। एंबुलेंस से हजारीबाग ले जाने के क्रम में सुनील कुमार की रास्ते में मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। परिजनों की करूण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।
