भारत नेट ओएलटी का उद्घाटन, बरही में 500 एफटीटीएच कनेक्शन देने का लक्ष्य
बरही प्रतिनिधि। डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल के निदेशक विवेक वंजल ने बरही में भारत नेट ओएलटी का उद्धघाटन किया। उद्घाटन के मौके पर झारखंड...

बरही प्रतिनिधि। डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल के निदेशक विवेक वंजल ने बरही में भारत नेट ओएलटी का उद्धघाटन किया। उद्घाटन के मौके पर झारखंड सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक के. के सिंह, राँची व्यापर क्षेत्र के महाप्रबंधक उमेश साह, हजारीबाग प्रचलन क्षेत्र के उप महाप्रबंधक मनोरंजन प्रसाद संचार माध्यम से जुड़े हुए थे।
उद्घाटन कार्यक्रम में हजारीबाग के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह, मो सलाउद्दीन, एफटीटीएच हजारीबाग अनुमंडल के अभियंता रमेश चंद्रा,बरही के अनुमंडल अभियंता हरेश कुमार मौजूद थे। अभियंता हरेश कुमार ने बताया कि बरही पश्चिमी पंचायत में मिनी ओएलटी से थर्ड पार्ट ऑपरेटर साएका टेक के मो. सफराज खान तेजी से कनेक्शन दे रहे हैं। बरही में वर्ष 2022-23 में 500 एफटीटीएच कनेक्शन देने का लक्ष्य है, जिससे बरही अनुमंडल के लोगों को काफी तीव्र गति से इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर मो सरफराज,मोती सिंह, विकास सिंह समेत अनेक लोग मौजूद थे।
