ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागइंटरमीडिएट परीक्षा में प्लस टू जिला स्कूल के छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन

इंटरमीडिएट परीक्षा में प्लस टू जिला स्कूल के छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन

प्लस टू जिला स्कूल के छात्र-छात्राओं ने झारखंड अधिविद परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया। 12वीं विज्ञान की परीक्षा में 111...

इंटरमीडिएट परीक्षा में प्लस टू जिला स्कूल के छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSun, 01 Aug 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि

प्लस टू जिला स्कूल के छात्र-छात्राओं ने झारखंड अधिविद परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया। 12वीं विज्ञान की परीक्षा में 111 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें 91 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 15 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किए गए।

एक विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहा। सोनू कुमार दास 403 अंक लाकर विद्यालय स्तर पर 12वीं विज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहे। वहीं संजय राय 396 और चंद्रकांत कुमार 391 अंक लाकर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा में 151 छात्र-छात्रा शामिल हुए। जिसमें प्रथम श्रेणी से 97, द्वितीय श्रेणी से 45 और तृतीय श्रेणी से दो परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। विद्यालय स्तर पर आइए परीक्षा में रॉकी कुमार 402 अंक लाकर प्रथम, कमाल वर्मा 399 अंक लेकर द्वितीय और दास मनीषा राजेश 397 अंक लाकर तृतीय स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट कॉमर्स परीक्षा में 49 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें 32 प्रथम श्रेणी तथा 14 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किए गए। विद्यालय स्तर पर मोहित कुमार 386 अंक लाकर प्रथम, फैज आलम और महेश दास 385 अंक लाकर द्वितीय स्थान और 379 अंक लाकर जफर इकबाल तृतीय स्थान पर रहे। 10वीं बोर्ड परीक्षा में 41 छात्र-छात्रा शामिल हुए। जिसमें 24 प्रथम श्रेणी और सात द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। ओवरऑल शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। इसमें श्रीकांत यादव और सागर यादव 412 अंक लाकर प्रथम रैंक प्राप्त किया। वहीं कृष्णा 408 अंक लाकर द्वितीय और मोहित कुमार 390 अंक लाकर तृतीय रैंक प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक कमलेश कुमार, अनुज कुमार, निकिता कुमारी, विजय कुमार सिंह, सुषमा वर्णवाल, गिरीश कुमार, उमा कुमारी, राजकुमारी टोप्पो आदि ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते उनके उज्जवल भवष्यि की कामना की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें