रॉयल आर्किड स्कूल का पीटी वन का परीक्षा परिणाम घोषित, परीक्षार्थियों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
बरही रॉयल ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न पीटी वन का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। बच्चों का रिजल्ट जानने के लिए उनके अभिभावक भी स्कूल आए। परीक्षा में बच्चों के प्रदर्शन से अभिभावक संतुष्ट थे। प्राचार्य...
बरही प्रतिनिधि। बरही रॉयल ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न पीटी वन का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। बच्चों का रिजल्ट जानने के लिए उनके अभिभावक भी स्कूल आए थे। परीक्षा में बच्चों के प्रदर्शन से अभिभावक संतुष्ट थे। प्राचार्य अनूप कुमार सिंह ने अभिभावकों को बताया कि छात्र छात्राओं को सभी विषयों में अच्छी शिक्षा दी जाती है। कोई भी बच्चा पढ़ाई में पिछड़े नहीं इसका विशेष ध्यान विद्यालय के शिक्षक रखते हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां का आयोजन किया जाता है। प्राचार्य ने अभिभावकों से निवेदन किया कि घर पर भी बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है। कार्यक्रम में महेश केसरी, मनोज सिंह, अनिता देवी, किरण देवी, मनोज यादव, इकबाल कादरी, मनोज राम, दिरेंद्र यादव,किरण देवी, सहदेव साव, अमर प्रकाश एवं शिक्षक आलोक कुमार, संजय रविदास, वंशिका चौरसिया, रितिका चौरसिया, रीता कुमारी, उषा राम, इंदु कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, शेरोन थॉमस, लक्ष्मी कुमारी, अंजू कुमारी, पंकज कुमार, पवन कुमार, सोनू कुमार, आकाश गंजू, भुवनेश कुमार, राणा दास, स्वाति साहू, सबिता सोरेन प्रतिमा कुमारी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।