जर्जर पथ को लेकर बजरंग दल ने निकाली आक्रोश रैली
पचफेड़ी चौक महाबर मोड स्थित जीटी रोड को जोड़ने वाली मुख्य पथ जर्जर होने को लेकर बजरंग दल के सलैया इकाई और ग्रामीणों ने बुधवार को आक्रोश रैली...

बरकट्ठा प्रतिनिधि।
पचफेड़ी चौक महाबर मोड स्थित जीटी रोड को जोड़ने वाली मुख्य पथ जर्जर होने को लेकर बजरंग दल के सलैया इकाई और ग्रामीणों ने बुधवार को आक्रोश रैली निकाली। रैली के माध्यम से झारखंड सरकार, स्थानीय जनप्रतिनिधि से अविलंब इस पथ की मरम्मत, पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण करने की मांग की गई। लोंगो ने जर्जर रोड के मरम्मत की मांग को लेकर बीडीओ को मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र दिया गया। पत्र की प्रतिलिपि कोडरमा सांसद, बरकट्ठा विधायक उपायुक्त हजारीबाग को भेजा गया। भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि उक्त पथ में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। यह मार्ग परसाबाद स्टेशन सहित विभिन्न सड़कों को जोड़ता है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में दिक्कत होती है। मोटरसाइकिल चालक आए दिन रोज जख्मी और दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं। इस पथ से प्रतिदिन छोटे-बड़े वाहनों का आना जाना लगा रहता है स्थानीय जनप्रतिनिधि विकास का ढिंढोरा पीट रहे परंतु धरती पर कुछ और ही नजर आ रहा है। रैली में अनिल महतो, संजय कुमार, विनोद कुमार, संजय प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, मनोज कुमार, अर्जुन प्रसाद, बुलाकी प्रसाद, उमेश कुमार, दिलीप प्रसाद, नरेश प्रसाद, बिनोद प्रसाद, लिलधारी प्रसाद, डब्लू, हीरालाल प्रसाद समेत आदि लोग शामिल थे।
