गोल्डन कप का विजेता बना बगोदर
दारू प्रतिनिधि आरजी क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में गोल्डन कप सीरीज का विजेता बगोदर इलेवन बना। बगोदर इलेवन ने आरजी इलेवन को 2-1 से हराकर खिताब जीता। प्रिंस कुमार को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर, अरविंद...

दारू प्रतिनिधि आरजी क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में टाटीझरिया के ऐंटा खेल मैदान में आयोजित गोल्डन कप सीरीज का विजेता बगोदर इलेवन बना। बगोदर इलेवन ने आरजी इलेवन को 2-1 से हराकर खिताब जीता। सीरीज का मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का पुरस्कार आरजी इलेवन के प्लेयर प्रिंस कुमार को दिया गया, जबकि बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार बगोदर इलेवन के प्लेयर अरविंद चौधरी को दिया गया। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार प्रिंस कुमार और बेस्ट फील्डर का पुरस्कार आरजी इलेवन के प्लेयर विशाल कुमार को दिया गया। फाइनल मुकाबला के मौके पर राजू यादव ने कहा कि आरजी क्रिकेट अकादमी के द्वारा क्षेत्र के बच्चों को क्रिकेट प्रतिभा निखारने के लिए प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। आरजी क्रिकेट अकादमी के कोच गोपाल कुमार ने कहा कि दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।