ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागस्वच्छता पखवारा को लेकर निकली जागरुकता रैली

स्वच्छता पखवारा को लेकर निकली जागरुकता रैली

प्रखंड मुख्यालय में स्वच्छ भारत मिशन को शत प्रतिशत सफल करने के उद्देश्य से 16 से 31 जुलाई तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जन शिक्षण संस्थान, हजारीबाग के तत्वावधान में जीटी रोड पर जागरुकता रैली...

स्वच्छता पखवारा को लेकर निकली जागरुकता रैली
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSun, 28 Jul 2019 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड मुख्यालय में स्वच्छ भारत मिशन को शत प्रतिशत सफल करने के उद्देश्य से 16 से 31 जुलाई तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जन शिक्षण संस्थान, हजारीबाग के तत्वावधान में जीटी रोड पर जागरुकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली मुख्यालय परिसर में स्थित साक्षरता कार्यालय से निकलकर ब्लॉक मोड़ से जीटी रोड से चतरा मोड के रास्ते तख्ता, बैनर और स्वच्छता नारे लगाते जागरूकता रैली मुख्यालय पहुंची। रैली सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता प्रशिक्षण प्रभारी मुकुंद साव ने की। जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन शिक्षण संस्थान के निदेशक रविश कुमार ने कहा कि रैली में शामिल जेएसएलपीएस के सदस्यों, साक्षर भारत मिशन के कर्मियों से कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे। सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैलाएं और अपने आसपास सफाई रखे। मुकुंद साव ने कहा कि सब रोगों का एक दवाई घर को रखो साफ सफाई। कहा कि अगर हमारा घर गांव स्वच्छ होगा तभी हमारा देश स्वस्थ होगा। सभा मे राकेश कुमार, शहजादी खातुन, धर्मेन्द्र कुमार, बाबी देवी, नर्मदा देवी, अनिता देवी, राखी देवी, भुवनेश्वर साव, रंजीत यादव, जयमऩी देवी, सावित्री देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें