ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागहॉली क्रॉस में विश्व एडस दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

हॉली क्रॉस में विश्व एडस दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्नेहदीप हॉली क्रॉस स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला यक्ष्मा पदाधिकारी...

हॉली क्रॉस में विश्व एडस दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSun, 01 Dec 2019 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्नेहदीप हॉली क्रॉस स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ गोविंद नारायण, प्रशिक्षु आइएएस समीरा एस, सिस्टर डॉ लैसा,मिस चाखी आदि मौजूद थे। मौके पर सर्व प्रथम मोमबत्ती जलाकर एड्स पीड़ित तथा मृत व्यक्तियों को याद किया गया।

इस वर्ष का थीम है समुदाय को फर्क पड़ता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने एड्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे डरने की जगह लड़ने की जरूरत है। जागरूकता से बचाव की जरूरत है। एड्स पीड़ित व्यक्ति को अलग थलग कर दिया जाता है यह ठीक नही है। स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। मंच संचालन उज्जवल विल्सन खाखा एवं संजना कुमारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भीम राम, अर्जून कुमार गुप्ता, रमेश हेंब्रोम, राजकुमार राम, रेणु तारा लकड़ा, जुस्टिना तिग्गा, सपना कुमारी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें