ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागबीएसफ मेरू में बनाया स्वचालित सैनिटाइजेशन चैंबर

बीएसफ मेरू में बनाया स्वचालित सैनिटाइजेशन चैंबर

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मेरू कैंप में कोरोना कोविड 19 को देखते हुए कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं। एक ओर बाहर से आने वालों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गयी है। साथ ही जो जवान बाहर थे उनकी छुट्टी बढ़ा दी...

बीएसफ मेरू में बनाया स्वचालित सैनिटाइजेशन चैंबर
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSat, 18 Apr 2020 02:17 AM
ऐप पर पढ़ें

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मेरू कैंप में कोरोना कोविड 19 को देखते हुए कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं। एक ओर बाहर से आने वालों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गयी है। साथ ही जो जवान बाहर थे उनकी छुट्टी बढ़ा दी गयी है। जो परिसर में हैं उनसे भी पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग करवाया जा रहा है। इतना ही नहीं परिसर पर जरूरी काम से आने जाने वालों को सभी सुरक्षा मानको को ध्यान में रखकर ही प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही। प्रशिक्षण केद्र एवं विद्यालय (टीसीएस) के महानिरीक्षक महेंद्र सिंह की अगुवाई में आगंतुकों को ध्यान में रखकर यहां स्वचालित सैनिटाइजेशन चैंबर बनाया गया है। कैंप परिसर में कोई भी आता है तो उसे इस सैनिटाइजेशन चैंबर से गुजरना पड़ता है। इस सैनिटाइजेशन चैंबर की माइक्रोवेव सेंसर पर आधारित पूरी तरह से स्वचालित व्यवस्था है। यह देश भर के सभी बीएसफ में अनोखा है। आने वाला व्यक्ति जैसे ही इस चैंबर से गुजरता है सेंसर की मदद से स्वत: उसपर हाइड्रोक्लोराइट के मिश्रण का छिड़काव हो जाता है। इसके अलावा परिसर में जरूरी काम से प्रवेश करने वाले वाहनों पर अलग से सोडियम हाइपोक्लोराइट का सोल्यूशन का छिड़काव किया जाता है।कैंपस के अंदर रहने वाले कर्मियों सब्जी और दूध वितरण करने में सोशल डिस्टेंस का प्रयोग किया जा रहा है। प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय की ओर से बाहर के लोगों के लिए भी मास्क, ब्लिचिंग पाउडर और सेनिटाइजेशन के वितरण की व्यवस्था की जा रही है। इसे तीन दिन में तैयार किया गया है। बड़ी बात है इसे ग्रामीणों के लिए खोल दिया गया है। इससे आसपास ग्रामीण भी लाभान्वित हो रहे हैं।धनंजय मिश्रा उपसमादेष्टा बीएसएफ मेरू हजारीबाग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें