एआईएमआईएम के प्रखंड अध्यक्ष बने अहमद
एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष ने चौपारण प्रखंड अध्यक्ष को मनोनीत किया। बैठक में विधानसभा प्रभारी और प्रखंड सचिव भी शामिल थे।
चौपारण, प्रतिनिधि। एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष सूरज दास ने संगठन का विस्तार करते हुए मो अहमद अंसारी को चौपारण प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया है। इस संबंध में प्रखंड अध्यक्ष अहमद ने बताया कि पार्टी ने जिस विश्वास एवं निष्ठा के साथ उस पर भरोसा किया है। वह पूरी ईमानदारी के साथ पार्टी हित में कार्य करते हुए अपने संगठन से लोगों को जोड़ने का काम करेंगे। बुधवार को ताजपुर स्थित रविदास भवन में पार्टी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद शमशीर आलम एवं संचालन मोहम्मद अहमद अंसारी ने किया। बैठक में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष सह बरही विधानसभा प्रभारी सूरज दास, बरही प्रखंड सचिव मो अब्दुल कादिर, बरही प्रखंड उपाध्यक्ष उमेश कुमार यादव शामिल हुए। प्रखंड कमेटी में सचिव के रूप में मोहम्मद शमशीर आलम को नियुक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सुरज दास ने कहा कि पार्टी चीफ ओवैसी दबे, कुचले व हर गरीब की आवाज है। कहा पार्टी मजबूती से बरही विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। संगठित होकर हमलोग आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के विचारों को घर घर तक ले जाने का संकल्प लिया। मौके पर महेश दास, मोहम्मद शमशीर आलम, मोम्मद अहमद अंसारी, जहांगीर अंसारी, रिजवान अंसारी, सहजाद अंसारी, मिसबहुल अंसारी, अमीन अंसारी आदि लोग शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।