ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागडीसी के आदेश के बाद छड़वा डैम अधिग्रहित जमीन की हुई मापी

डीसी के आदेश के बाद छड़वा डैम अधिग्रहित जमीन की हुई मापी

छड़वा डैम की जमीन को बचाने के लिए डीसी के निर्देश पर छड़वा डैम की 375 एकड़ 59 डिसमिल जमीन की मापी करते हुए सदर एसडीओ और भूमि समाहर्ता हजारीबाग को प्रतिवेदन सौंपा गया है। मापी के बाद डैम से सटे रैयतों...

डीसी के आदेश के बाद छड़वा डैम अधिग्रहित जमीन की हुई मापी
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागThu, 06 Feb 2020 02:03 AM
ऐप पर पढ़ें

छड़वा डैम की जमीन को बचाने के लिए डीसी के निर्देश पर छड़वा डैम की 375 एकड़ 59 डिसमिल जमीन की मापी करते हुए सदर एसडीओ और भूमि समाहर्ता हजारीबाग को प्रतिवेदन सौंपा गया है। मापी के बाद डैम से सटे रैयतों की भूमि को भी अलग कर सीमांकन कर दिया है। छड़वा डैम की जमीन की मापी नगर निगम के अमीन के द्वारा की गई है। बताया जाता है कि कटकमसांडी सीओ ने अधिकृत जमीन पर कथित अवैध कब्जा किए जाने को लेकर वर्ष 2019 में अधिकृत संपूर्ण भूमि की मापी के लिए भूमि अपर समाहर्ता को पत्र लिखा गया था। पत्र के आलोक में अपर समाहर्ता के पत्रांक 1723 के आलोक में हजारीबाग नगर निगम को मापी कराने का आदेश दिया गया था। नगर निगम द्वारा जमीन को अलग कर डैम के अधिकृत संपूर्ण जमीन 375 एकड़ 59 डिसमिल भूमि को सुपूर्द कर दिया है। नगर निगम द्वारा के कराए गए मापी के बाद कंचनपुर, छड़वा और गदोखर गांव के रैयतों के जमीन को भी चिह्नित करते हुए अलग कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें