ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागदस साल बाद भी कटकमसांडी से ही संचालित हो रहे हैं कटकमदाग प्रखंड के कई विभाग

दस साल बाद भी कटकमसांडी से ही संचालित हो रहे हैं कटकमदाग प्रखंड के कई विभाग

कटकमदाग प्रखंड को कटकमसांडी से अलग हुए दस वर्ष गुजर गए, लेकिन आज भी कई विभागों का संचालन पुराने प्रखंड कटकमसांडी से ही किया जा रहा है। जिससे कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी कटकमसांडी और कटकमदाग...

दस साल बाद भी कटकमसांडी से ही संचालित हो रहे हैं कटकमदाग प्रखंड के कई विभाग
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSun, 27 Aug 2017 06:26 PM
ऐप पर पढ़ें

कटकमदाग प्रखंड को कटकमसांडी से अलग हुए दस वर्ष गुजर गए, लेकिन आज भी कई विभागों का संचालन पुराने प्रखंड कटकमसांडी से ही किया जा रहा है। जिससे कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड का चक्कर लगाते-लगाते परेशान हैं। अधिकारियों को दोनों प्रखंडों के पंचायत समिति एवं 20 सूत्री की बैठक के साथ आवश्यक कार्यों के निष्पादन करना उनकी मजबूरी बन गई है। बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, पशु चकित्सा, श्रमप्रवर्तन विभाग सहित कई अन्य विभाग आज भी पुराने प्रखंड से संचालित हो रहे हैं। सीडीपीओ, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी और बीएचओ कटकमसांडी में बैठकर कटकमदाग प्रखंड के योजनाओं का संचालन कर रहे हैं। प्रत्येक माह योजनाओं की समीक्षा बैठक कटकमसांडी में आयोजित होती है और उसका अनुश्रवण भी वहीं से किया जाता है। विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, अध्यक्ष इंद्रनारायण कुशवाहा, प्रमुख अशोक यादव ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जब कटकमदाग प्रखंड में प्रखंड, अंचल थाना का संचालन विधिवत किया जा रहा है तो बाकी बचे अन्य विभागों का संचालन भी कटकमदाग से करायी जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें