ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागदेवकुली में प्रशासन ने लगाया जनता दरबार, कई समस्यों का हुआ निष्पादन

देवकुली में प्रशासन ने लगाया जनता दरबार, कई समस्यों का हुआ निष्पादन

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को देवकुली पंचायत भवन परिसर में प्रसाशन की ओर से जनता दरबार लगाया गया। जिसका उद्घाटन प्रशिक्षु आईपीएस समीरा एस और मुखिया परमेश्वर रविदास ने किया। जनता दरबार...

देवकुली में प्रशासन ने लगाया जनता दरबार, कई समस्यों का हुआ निष्पादन
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागThu, 06 Feb 2020 02:05 AM
ऐप पर पढ़ें

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को देवकुली पंचायत भवन परिसर में प्रसाशन की ओर से जनता दरबार लगाया गया। जिसका उद्घाटन प्रशिक्षु आईपीएस समीरा एस और मुखिया परमेश्वर रविदास ने किया। जनता दरबार मे लुंडरु और देवकुली समेत अन्य गांवो के सैकड़ो फरियादियों ने अपनी समस्याओं को रखा। जनता दरबार मे सबसे अधिक भीड़ पीएम आवास के लाभुकों की रही। इसके अलावा, वृद्ध, दिव्यांग, विधवा पेंशन, भूमि संबंधी मामलों में दाखिल खारिज, जनवितरण के अलावा अन्य कई प्रकार के समस्याओं पर त्वरित करवाई प्रसाशन के ओर से की गई। जबकि जनता दरबार में आए जटिल एवं तथ्यहिन आवेदनों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया। बीडीओ ऊषा मिंज ने बताया कि सरकार के निर्देश पर प्रखंड के सभी पंचायत मुख्यालयों में जनता दरबार लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रसाशन को लक्ष्य है कि कोई भी गरीब अपना वाजिब हक से महरूम न रहे। जिसके चलते प्रसाशन उन तक पहुंचने के मकसद से जनता दरबार लगा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें