प्रखंड के कंचनपुर गांव निवासी काशी राणा की लड़की पूजा कुमारी ने दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए पेलावल थाना में लिखित शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि 20 मई 2019 को हिंदू रिति रिवाज से उसकी शादी जयप्रभा नगर हजारीबाग निवासी रामजीवन राणा के पुत्र मुकेश कुमार के साथ हुई है। जिसमें मेरे पिताजी अपने हैसियत के अनुसार जमीन बिक्री कर एवं कर्ज लेकर तिलक के रूप में 10 लाख नगद और बुलेट मोटरसाइकिल, जेवरात सहित फर्नीचर और घरेलू उपयोग की वस्तुएं उपहार स्वरूप दी गई। शादी के एक महीना भी नहीं बीता कि ससुराल वालों में मुख्य रुप से मेरे पति मुकेश कुमार, ससुर रामजीवन राणा, भैंसुर राकेश राणा, सास अंजनी देवी, ननद शोभा देवी, खुशबू देवी ने दहेज की मांग को लेकर लगातार मारपीट कर प्रताडि़त करते रहे। इतना ही नहीं उनलोगों द्वारा एक कमरे में बंद कर भुखा रहने को कहते थे। उनलोगों द्वारा यह कहा जाता था कि अपने मायके से अगर फोर व्हीलर नहीं लाई तो तुम्हें अपना जान से हाथ धोना पडे़गा। जिससे मेरी मानसिक हालत खराब हो गई और मैं काफी मर्माहत हूं और मेरी जिंदगी नारकीय हो गई है। इस संबंध में सामाजिक स्तर पर कई बार पंचायत हुई लेकिन ससुराल वाले नहीं सुधार लाए। शिकायत में कहा गया है कि मेरे पिता काशी राणा एक साधारण किसान हैं ऐसे में ससुराल वाले को फोर व्हीलर कहा से दे पाएंगे। ऐसी स्थिति में ससुराल में रहना मेरे लिए खतरे जैसी है। बताया जाता है कि पांच दशक पूर्व रामजीवन राणा की शादी कंचनपुर गांव में हुआ था जिसे वह छोड़ दिए थे। इस सबंध में पेलावल थानाप्रभारी स्वप्न कुमार महतो से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लड़की के द्वारा लिखित शिकायत दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
अगली स्टोरी