ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागविभावि में हुई उत्तरपुस्तिका की चोरी पर अभाविप ने सीबीआइ जांच की मांग की

विभावि में हुई उत्तरपुस्तिका की चोरी पर अभाविप ने सीबीआइ जांच की मांग की

विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में गत दिनों हुई मूल्यांकन उत्तरपुस्तिका की चोरी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इस मामले को दूध का दूध और पानी का पानी करने को लेकर छात्र संगठन भी कूद पड़े हैं। गुरुवार को इस...

विभावि में हुई उत्तरपुस्तिका की चोरी पर अभाविप ने सीबीआइ जांच की मांग की
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागFri, 18 Oct 2019 02:07 AM
ऐप पर पढ़ें

विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में गत दिनों हुई मूल्यांकन उत्तरपुस्तिका की चोरी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इस मामले को दूध का दूध और पानी का पानी करने को लेकर छात्र संगठन भी कूद पड़े हैं। गुरुवार को इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रेस कांफ्रेंस कर गायब हुए हजारों उत्तरपुस्तिकाओं की जांच निगरानी या सीबीआइ से कराने की मांग करते हुए घटना की कड़ी निंदा की है। प्रेसवार्ता में परिषद के प्रदेश सहमंत्री संजय मेहता, निजी विवि कार्य प्रमुख अमित चौबे, एसएफड के प्रांत प्रमुख नवलेश सिंह, रितेश यादव, रौशन, प्रमोद मेहता ने कहा कि विभावि में व्याप्त अराजकता और संगठित भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम अभाविप ने किया है। कहा कि उत्तरपुस्तिका की चोरी होना या गायब हो जाना किसी बड़ी साजिश की ओर संकेत कर रहे हैं। परिषद पिछले कई वर्षों से परीक्षा विभाग के कार्यशैली को लेकर विवि प्रशासन से शिकायत करते हुए आंदोलन कर रहा है। परिषद ने विवि द्वारा गठित जांच समिति पर अविश्वास जताते हुए इस मामले को राजनभवन और मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और पूरे मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग करेंगे। साथ ही संत कोलंबा के प्राचार्य को अभिषद का सदस्य बनाने और इसी कॉलेज के बर्खास्त भूगोल विभागाध्यक्ष अमित अमर सोरेन को पुन: बहाल कर उनके द्वारा एकमुश्त बड़ी राशि का भुगतान किया जाना न सिर्फ समझ से परे है। कहा कि सोरेन गलत तरीके से बहाल किए गए हैं जिसकी जांच की मांग राजभवन से करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में कई मुद्दों को उठाया गया और विवि प्रशासन को संदेह के कटघरे में खड़ा कर दिया है। बहरहाल उत्तरपुस्तिका की चोरी होना अब क्या गुल खिलाती है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। कुलपति ने भी माना गंभीर मामला विवि परिसर से उत्तरपुस्तिकाओं का चोरी होना कुलपति प्रो रमेश शरण ने इसे गंभीर अपराध बताया है। जांच समिति को भी 48 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन सौंपने को कहा है। कहा कि मामले की छानबीन में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। दोषियों पर निश्चित कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें