ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागआभाविप ने चौक चौराहों पर कोरोना वारियर्स को पेंटिग के माध्यम से दिया सम्मान

आभाविप ने चौक चौराहों पर कोरोना वारियर्स को पेंटिग के माध्यम से दिया सम्मान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर कोरोना वायरस का पेन्टिंग कर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। परिषद के नगर मंत्री प्रमोद मेहता ने बताया कि आज देश भर...

आभाविप ने चौक चौराहों पर कोरोना वारियर्स को पेंटिग के माध्यम से दिया सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागFri, 29 May 2020 11:29 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर कोरोना वायरस का पेन्टिंग कर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। परिषद के नगर मंत्री प्रमोद मेहता ने बताया कि आज देश भर में लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। कई लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं तथा कई योद्धा संक्रमण ना फैले इस निमित्त अपनी भूमिका बढ़-चढ़कर निभा रहे हैं। इस आपदा की घड़ी में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पूरे जिले में विभिन्न स्थानों पर अनेक सेवा कार्य चला रहे हैं। लोगों में सामाजिक जागरुकता लाने के लिए अभाविप के कार्यकर्ता शहर में विभिन्न प्रमुख चौक चौराहे पर आकर्षक पेंटिंग बनाकर कोरोना योद्धाओं का हौसला अफजाई कर रहे हैं एवं उनके अतुलनीय योगदान को सहृदय आभार प्रकट किया जा रहा है। साथी ही लोगों में कोरोना संक्रमण से सचेत रहने के लिए जरूरी संदेश की पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित कर रहे हैं। यह ग्राफीटी शहर के झंडा चौक, अलंकार ज्वेलर्स के सामने, समाहरणालय चौक, विभावि मुख्य द्वार पर, झील परिषर, अरोग्यम अस्पताल द्वार, अन्नदा चौक, एसबीआई मुख्य शाखा के समीप, बस स्टैंड तथा अन्य स्थानों पर बनाये जा रहें हैं। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रिंस गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,,साहिल राज ,पुरुषोत्तम सिंह,मनदीप यादव,प्रिंस सिन्हा, निशांत अग्रवाल, प्रभात कुमार,नीरज चंद्रवंशी समेत कार्यकर्तागण जोर शोर से लगे हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें