ग्रीन डॉट अकादमी के 8 छात्रों ने हजारीबाग एयर राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लिया
न डॉट अकादमी ओरिया ग्रामीण क्षेत्र में समाज के सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है। यह स्कूल अकादमी खंड...

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि
ग्रीन डॉट अकादमी ओरिया ग्रामीण क्षेत्र में समाज के सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है। यह स्कूल अकादमी खंड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है और अच्छे अंकों के साथ मैट्रिक में लगातार शत प्रतिशत परिणाम दे रही है। इसके साथ ही स्कूल अतिरिक्त सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों जैसे खेल, कला और शिल्प, विज्ञान प्रदर्शनी, भ्रमण, नृत्य, नाटक, गायन आदि पर भी जोर लगातार देता आ रहा है ताकि छात्र अपने जीवन में सर्वांगीण प्रदर्शन कर सकें। स्कूल अवसर भी प्रदान करता है छात्रों को नए क्षेत्रों में ताकि छात्र चीजों को जान सकें। इसमें प्रदर्शन करें एवं उपलब्धियां हासिल कर सकें। इस संदर्भ में ग्रीन डॉट अकादमी ने नई गतिविधि शुरू की थी। इस मौजूदा सत्र में एयर राइफल और एयर पिस्टल शूटिंग। इसकी ट्रेनिंग स्कूल के कम्पस में ही छात्रों को दी जाती है। स्कूल ने छात्रों को जिला स्तर के लिए 28 से 30 जुलाई तक आयोजित पहली हजारीबाग एयर राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर भी प्रदान किया। पहली बार हजारीबाग जिला राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में आठ छात्रों ने भाग लिया। इनमें से पांच छात्रों ने अपने इवेंट में मेडल हासिल किया, जिसमें सौरव कक्षा 10 गोल्ड, शिवम कक्षा सात कांस्य, मधु कक्षा 10 गोल्ड, सोनाक्षी कक्षा सात सिल्वर, अंजलि कक्षा सात कास्य, गौरवशाली, ओमकार पूर्व छात्र तनवीर अंसारी आभार ग्रीन डॉट अकादमी के एचएम प्रदीप कुमार ने कहा कि जीवन में खेल भी अति आवश्यकता है। खेल से मस्तिष्क की वृद्धि होती है और शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है। पढ़ाई के क्षेत्र के साथ-साथ आज छात्र खेल के भी क्षेत्र में अपने आप को अव्वल कर रहे हैं।