ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागउत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय मुख्यालय में धूमधाम से मना 73वां स्वतंत्रता दिवस

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय मुख्यालय में धूमधाम से मना 73वां स्वतंत्रता दिवस

जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों, कार्यालयों, मुख्य सार्वजनिक स्थलों में हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया। आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय परिसर में उपायुक्त भुवनेश...

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय मुख्यालय में धूमधाम से मना 73वां स्वतंत्रता दिवस
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSat, 17 Aug 2019 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों, कार्यालयों, मुख्य सार्वजनिक स्थलों में हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया। आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय परिसर में उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर मेें एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल, डीआरडीए में उप विकास आयुक्त विजया जाधव एवं अनुमण्डल पदाधिकारी सदर मेघा भारद्वाज ने भी झंडोत्तोलन किया तथा उपस्थित पदाधिकारी व कर्मियों ने राष्ट्रीय गान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय मुख्यालय हजारीबाग में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी कार्योलयों, स्कूल, कॉलेज सहित विभिन्न संस्थानों में कार्यरत कर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मिठाइयां बांटी। इसमें बड़ी तादाद में आमलोग भी शामिल हुए। मुख्य समारोह का आयोजन कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में हुआ, जहां डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। प्रमंडलीय कार्यालय में डीआइजी पंकज कंबोज, पीटीसी में निदेशक सह डीआइजी टी कंडा शामी, जिला परिषद में अध्यक्ष एस देवी, नगर निगम में महापौर आर तिर्की, डीसी भुवनेश प्रतात सिंह, पुलिस कार्यालय में एसपी मयूर पटेल, डीआरडीए भवन में डीडीसी विजया जाधव, एसडीओ कार्यालय में एसडीओ मेघा भारद्वाज, हजाररीबाग मेडिकल कॉलेज एंड होस्पिटल में अधीक्षक सह सीएस डॉ कृष्ण कुमार, जिला शिक्षा कार्यालय में डीइओ लुदी कुमारी, कृषि भवन में संयुक्त कृषि निदेशक व्रजेश्वर दुबे, जिला पशुपालन कार्यालय में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ ओपी पांडेय, जिला गव्य विकास विभाग में जिला गव्य विकास पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद सिंह, पथ निर्माण प्रमंडल में कार्यपालक अभियंता टुनटुन कुमार सिंह, एनएच प्रमंडल में कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार राणा, बिजली भवन में अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता बिजली कार्यालय में कार्यपालक अभियंता पंचानंद सिंह, भवन निर्माण प्रमंडल में कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार, लघु सिंचाई प्रमंडल में कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार, जल संसाधन प्रमंडल में कार्यपालक अभियंता भवानाथ मंडल, सदर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ अभिताभ भगत, सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला मत्स्य कार्यालय में जिला मत्स्य पदाधिकारी रोशन कुमार, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल में कार्यपालक अभियंता पंडित मार्केंण्डय कुमार राकेश, यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय में प्राचार्य मौसमी मुखर्जी, जिला प्लस टू हाई स्कूल में प्राचार्य एसएन यादव, कारगिल पेट्रोल पंप में शहीद की पत्नी पार्वती देवी, सिस्टर निवेदिता माउंटेश्वरी झील रोड में प्राचार्य चंदा राय, पुलिस एसोसिएशन कार्यालय में अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, कोलकाता पिंजरा पोल सोसाइटी गोशाला में सचिव सीपी जैन, संत जेवियर स्कूल में प्राचार्य फादर रोसेनर खलखो, सर माउंट स्कूल रोला में प्राचार्य ज्ञानेश्वर दयाल, प्लस टू हाई स्कूल खपरियावां में प्राचार्य प्रीति रानी, बीआरसी कटकमदाग में बीइइओ जगरनाथ प्रसाद, सर्वोदय सिद्धार्थ ज्ञान मंदिर खपरियावां में एके मिश्रा, डीपीएस टीवी टावर बड़कागांव में प्राचार्य डॉ शुभ्रा ठाकुर, माउंट लिटरा जी स्कूल में प्रबंध निदेशक एलडी शशि शंकर प्रसाद, फाहिमा एकेडमी में प्राचार्य फरहा खातून, उद्योग विभाग में जिला उद्योग प्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा, भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष देव कुमार राज, जन जागरण केंद्र में सचिव रामेश्वर सिंह, शारदा विद्या मंदिर मोरांगी में प्राचार्य शंकर प्रसाद, केडी चिल्डे्रन स्कूल भाभा रोड में प्राचार्या मीनु गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें