लेदर क्राफ्ट प्रशिक्षण संपन्न
हजारीबाग में बड़कागांव के नयाटांड़ में 50 दिवसीय लेदर क्राफ्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। लाभुकों को मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड द्वारा शिक्षा एवं कल्याण समिति के...

हजारीबाग । बड़कागांव के नयाटांड़ में 50 दिवसीय लेदर क्राफ्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम कौशल उन्नयन शुक्रवार को संपन्न हुआ। लाभुकों को प्रशिक्षण मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड की ओर से शिक्षा एवं कल्याण समिति ने दिया। प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं टूल किट दिया गया I इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के जिला उद्यमी समन्वयक श्रीश त्रिपाठी मौजूद थे। विशेष अतिथि मुखिया लीलावती देवी ने प्रशिक्षणार्थी महिलाओं के बनाए लेदर क्राफ्ट की प्रशंसा की। प्रशिक्षण में महिलाओं ने लेडीज पर्स, मनी पर्स, लेदर बैग, मोबाइल कवर बनाना सीखा। इस मौके पर प्रखंड उद्यमी समन्वयक भूषण तिग्गा शिक्षा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार आर्या, शाह मोहम्मद, केरेडारी के प्रखण्ड समन्वयक अनीश गुप्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।