Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh News300 Blankets Distributed to Needy in Kanda Ber Panchayat by NML Pankari Barwadhih
एनटीपीसी ने किया जरूरतमंदों के बीच 300 कम्बल का वितरण
बड़कागांव में एनएमएल पंकरी बरवाडीह द्वारा पंचायत भवन कंडाबेर में 300 कंबल जरूरतमंदों में वितरित किए गए। परियोजना प्रमुख फ़ैज तैय्यब ने सामुदायिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता जताई और अधिकारियों को ठंड से...
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 25 Dec 2024 01:56 AM

बड़कागांव। एनएमएल पंकरी बरवाडीह के सौजन्य से पंचायत भवन कंडाबेर में 300 कंबल जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया। परियोजना प्रमुख फ़ैज तैय्यब ने कहा कि पकरी बरवाडीह सामुदायिक विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। सामुदायिक विकास कार्यों से जुड़े अधिकारियों को सलाह दी है कि वे जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के प्रयास में निरंतर सक्रिय रहें। सामाजिक विकास विभाग की ओर कंबल वितरित किए गए। मौके पर कंड़ाबेर नॉर्थ वेस्ट पंचायत के मुखिया दिनेश साव ,पकरी बरवाडीह के सीएसआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक कमला राम रजक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।