ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागदारू प्रखंड में 248 लोगों का कोविड-19 जांच में एक मिला पॉजिटिव

दारू प्रखंड में 248 लोगों का कोविड-19 जांच में एक मिला पॉजिटिव

कोरोना वायरस कोविड-19 मेगा जांच शिविर का आयोजन रविवार को प्रखंड के तीन स्थानों पर किया गया। जिसमें पूनाई पंचायत भवन में 77, दारू बाजार में 62 तथा पीपचो नवल प्रसाद राशन डीलर के दुकान पर 109 लोगों का...

दारू प्रखंड में 248 लोगों का कोविड-19 जांच में एक मिला पॉजिटिव
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागMon, 21 Sep 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस कोविड-19 मेगा जांच शिविर का आयोजन रविवार को प्रखंड के तीन स्थानों पर किया गया। जिसमें पूनाई पंचायत भवन में 77, दारू बाजार में 62 तथा पीपचो नवल प्रसाद राशन डीलर के दुकान पर 109 लोगों का रैपिड एंटीजन जांच की गई। इस जांच में दारू बाजार से एक व्यक्ति का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया, जबकि अन्य सभी निगेटिव पाये गए। जांच के दौरान बीडीओ सह सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कपिल मुनि लोगों को जांच के लिए प्रेरित करते दिखे। बीडीओ ने सभी से शिविर में पहुंचकर जांच कराने की अपील की। साथ हीं उन्होंने लोगों को जांच से नहीं डरने एवं सहयोग करने की बात कही। जांच टीम में डॉ कपिल मुनि, लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार, कांता कुमारी, दिनेश्वर प्रसाद सहित कई एएनएम, स्वास्थ्य सहिया, सेविका आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें