ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागनेतरहाट में विकिरण संस्थान का फ्री हेल्थ कैंप, 200 लोगों का हुआ इलाज

नेतरहाट में विकिरण संस्थान का फ्री हेल्थ कैंप, 200 लोगों का हुआ इलाज

नेतरहाट स्थित उत्क्रमित विद्यालय पसेरीपाठ में विकिरण संस्थान द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोंगो के बीच दवाईयों...

नेतरहाट में विकिरण संस्थान का फ्री हेल्थ कैंप, 200 लोगों का हुआ इलाज
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाFri, 01 Apr 2022 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

विशनपुर प्रतिनिधि

नेतरहाट स्थित उत्क्रमित विद्यालय पसेरीपाठ में विकिरण संस्थान द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोंगो के बीच दवाईयों का वितरण किया गया। विकिरण संस्था के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में मोतियाबिंद निःशुल्क ऑपरेशन और आंख से संबंधित समस्याओं का लाज किया गया है। शिविर में हड्डी,किडनी रोग,जनरल फिजिशियन व महिलाओं से संबंधित बीमारियों का इलाज व दवा निःशुल्क संस्था द्वारा किया गया।शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ समीर लाल,महिला रोग विशेषज्ञ डॉ कुमारी कविता,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.सत्यम कुमार,और किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. सात्विक सौरभ द्वारा लोगों का इलाज किया गया।

शिविर में लगभग दो सौ लोगों का इलाज किया गया और सभी को मुफ्त दवा व चश्मा दिया गया। शिविर का उद्घाटन नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार सिंह पूर्व मुखिया सुधीर बिरिजिया द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर सुनील उरांव, राकेश रंजन कुमार,ज्ञान सौरव, एएनएम नीली पुष्पा टोप्पो, समाजसेवी अजय प्रसाद, डॉ प्रकाश बड़ाईक, आर्चना देवी, रेखा देवी आदि लोगों का स्वास्थ्य शिविर सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा है। वही नेतरहाट अवासीय विद्यालय के सहयोग से बस द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए हजारीबाग के s4 हॉस्पिटल ले जाया गया है जहाँ ऑपरेशन के बाद सभी मरीज़ों को वापस नेतरहाट छोड़ दिया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें