167 बच्चों को मिला मिड डे मील का अनाज
खंड के दक्षिणी पंचायत अंतर्गत कोनहारा कला के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के 167 छात्र छात्राओं को मिड-डे-मील योजना का अनाज मुखिया मुंशी पासवान के द्वारा डोर टू डोर...

167 बच्चों को मिला मिड-डे-मील का अनाजबरकट्ठा प्रतिनिधि। प्रखंड के दक्षिणी पंचायत अंतर्गत कोनहारा कला के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के 167 छात्र छात्राओं को मिड-डे-मील योजना का अनाज मुखिया मुंशी पासवान के द्वारा डोर टू डोर वितरण किया गया। मौके पर मुखिया ने कहा सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय के सभी बच्चों को मिड-डे-मील योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने प्रधानाध्यापिका चंपा देवी को निर्देश देते हुए कहा कि कोई बच्चा लाभ से वंचित नहीं रहे, इसका भी ध्यान रखें। चंपा देवी ने बताया कि सभी बच्चों को होम डिलीवरी के जरीए मिड-डे-मील का अनाज और पूरक राशि दी जाएगी। इस अवसर पर प्रबंधन समिति अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, किसुन यादव, वार्ड सदस्य मुकेश यादव, भागी यादव, अर्जुन ठाकुर आदि उपस्थित थे।
