ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागपुलिस ने सड़क पर पानी बहाने से मना किया

पुलिस ने सड़क पर पानी बहाने से मना किया

पुलिस ने कहा मनाही के बाद भी सड़क पर पानी बहाया गाया तो बहाने वालों पर होगी कड़ी कानूनी...

पुलिस ने सड़क पर पानी बहाने से मना किया
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 22 Apr 2022 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

गिद्दी, निज प्रतिनिधि।

गिद्दी पुलिस ने शुक्रवार को मिश्राइन मोढ़ा में सड़क पर पानी बहाए जाने की शिकायत की जांच किया। जांच के बाद गिद्दी पुलिस ने ग्रामीणों को सड़क पर पानी बहाने से मना किया है। पुलिस ने सड़क पर पानी बहाने वालों को चेताया है कि इसके बाद सड़क पर पानी बहाने की शिकायत मिली तो पानी बहाने वालों कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें मिश्राइन मोढ़ा के दर्जनों ग्रामीणों ने डाड़ी सीओ को संयुक्त हस्ताक्षर का एक आवेदन देकर गांव के बैजनाथ बेदिया के होटल से दिलीप करमाली के घर तक सड़क पर पानी बहाने से रोक लगाने की मांग की थी। आवेदन में कहा है कि गांव के बैजनाथ बेदिया के होटल से दिलीप करमाली के घर तक सड़क पर गांव कुछ लोग बेवजह गंदा पानी बहाते हैं। जिससे आवा गमन में दिक्कत होता है। बताते हैं इसके बाद डाड़ी सीओ ने गिद्दी पुलिस को आवेदन देकर जांच करके कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बाद गिद्दी पुलिस शुक्रवार को मामले की जांच करने पहुंची थी। मांग करने वालों में शराफत अंसारी, बिरेंद्र बेदिया, अशोक बेदिया, मो असलम, सलिम अंसारी, सबिता कुमारी, कल्पना देवी, राजेश बेदिया, नीलम देवी, काजिम अंसारी, रियाज अंसारी, पोखराज बेदिया, पह्लाद बेदिया, इरफान अंसारी, कमरुल अंसारी आदि शामिल हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें