चाहरदीवारी तोड़ने मामले में दोनों पक्षों पर 107,144 की हुई कार्रवाई
कटकमदाग प्रखंड के मरहंद में चाहरदीवारी तोड़ने को मामले में विधि व्यवस्था बनाए रखने कटकमदाग थाना ने दोनों पक्षों पर 107 और 144 की कार्रवाई कर दी है।...

कटकमसांडी। प्रतिनिधि
कटकमदाग प्रखंड के मरहंद में चाहरदीवारी तोड़ने को मामले में विधि व्यवस्था बनाए रखने कटकमदाग थाना ने दोनों पक्षों पर 107 और 144 की कार्रवाई कर दी है। इसके अलावा जमीन किसका है इसके बारे में अंचल कार्यालय जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव के पक्ष से इजहार अंसारी और बडकागांव विधायक अंबा प्रसाद की ओर से दीलचंद साव विष्णुगढ, विधायक के चाचा धीरेंद्र साव आदि शामिल हैं। बताया जाता है कि मरहंद गांव के पास 20 साल पूर्व जमीन के चारों ओर किया गया चाहरदीवारी को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद जहां अपना बता रही हैं, वही बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव अपना बता रहे हैं। रविवार को इसी बात को लेकर मरहंद गांव में दोनों पक्षों की ओर से विवाद बढ़ गया था। तभी कटकमदाग थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। उन्होंने बताया कि जमीन किसका है यह सीओ के जांच रिपोर्ट के बाद स्पष्ट किया जाएगा। हालांकि उन्होंने बताया कि रविवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के कुछ आदमी वहां पहुंचकर चाहरदीवारी को तोड़ने का काम किया। जबकि बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव के लोग दीवार तोड़ने का विरोध कर रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं भी हुआ। इस संबंध में दोनों ओर से अलग-अलग आवेदन दिया गया है।
