निमियांघाट थाना क्षेत्र के रागांमाटी के समीप बाइपास सड़क पर बुधवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच घनबाद रेफर कर दिया गया है।
घटना के सबंध में बताया जाता है कि रांगामाटी निवासी स्व. सुखदेव यादव का पुत्र प्रेमचंद यादव और स्व. नुरु तुरी का पुत्र सूरज तुरी बाइक पर सवार होकर इसरी बाजार से वापस अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में रांगामाटी के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में प्रेमचंद यादव 18 की मौके पर मौत हो गई और सूरज तुरी गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक में एक अन्य युवक भी सवार था परंतु वह बाल बाल बच गया।