Young Woman Seeks Justice After Family Rejection in Love Saga मध्य प्रदेश से प्रेमी की तलाश में बेंगाबाद पहुंची प्रेमिका, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsYoung Woman Seeks Justice After Family Rejection in Love Saga

मध्य प्रदेश से प्रेमी की तलाश में बेंगाबाद पहुंची प्रेमिका

मध्य प्रदेश की एक युवती अपने प्रेमी की तलाश में बेंगाबाद पहुंची, जहाँ उसे प्रेमी के परिजनों से दुत्कार मिली। उसने इंसाफ की गुहार लगाते हुए बेंगाबाद थाना में शिकायत की। युवती का कहना है कि वह नाबालिग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 5 Oct 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
मध्य प्रदेश से प्रेमी की तलाश में बेंगाबाद पहुंची प्रेमिका

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। मध्य प्रदेश से एक प्रेमिका अपने प्रेमी की तलाश में शनिवार को बेंगाबाद के बंड़ियाबाद के चरकापत्थर गांव पहुंच गई। प्रेमी के परिजनों से उसे जब फटकार मिली तो वह इंसाफ के लिए बेंगाबाद थाना पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है। इस सिलसिले में प्रेमिका ने कहा कि वह मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला के नावानगर की रहनेवाली है। बेंगाबाद बंड़ियाबाद चरकापत्थर गांव के कमलेश कुमार उसके घर के बगल में मजदूरी करता था। इस बीच दोनों में प्रेम हो गया। पिछले एक वर्ष से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया कि दोनों जुलाई माह में वहां से भागकर चरकापत्थर गांव पहुंच गए।

प्रेमी के साथ वह पंद्रह दिनों तक चरकापत्थर में रही। इस बीच मध्य प्रदेश की पुलिस उसकी तलाश में बेंगाबाद पहुंच गई और उसे चरकापत्थर से बरामद कर अपने साथ सिंगरौली ले गई। बताया गया कि उक्त लड़की पुन: मध्यप्रदेश से फरार हो गई और प्रेमी के घर पहुंच गई लेकिन इस बार प्रेमी के परिजनों से उसे दुत्कार मिली। इसके बाद वह इंसाफ पाने के लिए थाना पहुंच गई है। फिलहाल वह महिला पुलिस के संरक्षण में है और अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। इधर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लड़की नाबालिग है। इस मामले को लेकर बाल कल्याण समिति से बात की जाएगी। तत्पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।