सर्पदंश से एक महिला की मौत
पीरटांड़ के चिल्गा गांव में एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। पारम्परिक रिवाज के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ और परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद, ग्रामीणों ने खराब ट्रांसफार्मर और...

पीरटांड़। पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्गा गांव में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। हालांकि पारम्परिक रीति रिवाज के कारण शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया। परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। महिला की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जाता है कि मंगलवार रात चौबीस वर्षीय महिला सोनामुनि मरांडी पति अनिल टुड्डू हमेशा की तरह घर मे जमीन पर सो रही थी। देर रात लगभग दो बजे विषैला सांप के काटने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे गिरिडीह अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
पारम्परिक रीति रिवाज के कारण महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। परिजनों द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इधर गांव के ग्रामीणों की मानें तो गांव का ट्रांसफार्मर बीते एक पखवारा से खराब है। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण अंधेरा छाया रहता है। गांव-घर में हमेशा सर्पदंश का खतरा बना रहता है। बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




