पत्नी के साथ बदसलूकी का विरोध किया तो पति को पीटा
शराबियों की करतूत के नावाडीह ग्राम में एक महिला द्वारा घर के सामने शराब का अड्डा जमाने तथा महिला को देख शराबियों द्वारा पेशाब करने का...
खोरीमहुआ प्रतिनिधि
घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के नावाडीह ग्राम में एक महिला द्वारा घर के सामने शराब का अड्डा जमाने तथा महिला को देख शराबियों द्वारा पेशाब करने का विरोध करने पर महिला सहित बीच बचाव करने गए पति के साथ बेरहमी से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया है। जिसमें घायल विलास पासवान ने अपनी पत्नी कलिया देवी के साथ घोड़थम्बा ओपी में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
आवेदन में कहा गया है कि पड़ोसी लोग हमारे घर के बाहर देर रात तक शराब का अड्डा जमाए रखते हैं। हमारी पत्नी टॉयलेट के लिए घर से बाहर निकलती है तो हमारी पत्नी की ओर शराबियों द्वारा भी पेशाब किया जाता हैं। शनिवार देर रात भी इसी प्रकार टुनटुन पासवान, बिरनी निवासी रंजीत पासवान शराब पी रहे थे। जब मेरी पत्नी बाहर निकली तो पुनः पत्नी के सामने वेलोग उक्त हरकत करने लगे। पत्नी ने विरोध किया तो पत्नी के साथ बदसलूकी करते हुए ब्लाउज फाड़ दिया। जब पत्नी चिल्लाने लगी तो हम घर से बाहर निकले तो देखा कि पत्नी के साथ बदसलूकी उक्त लोग कर रहे हैं। हम बीच-बचाव करने लगे तो हमारे साथ मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया। हो हल्ला के दौरान रंजीत पासवान की नानी सुंदरी देवी, सागर पासवान ने मिलकर पत्नी और हमें बेरहमी से पीटते रहे। उक्त मामले में ओपी प्रभारी ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
