ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडगिरिडीह : आज से तीन दिनों तक नहीं होगी पानी की सप्लाई

गिरिडीह : आज से तीन दिनों तक नहीं होगी पानी की सप्लाई

गिरिडीह शहर के दस क्षेत्रों में आठ से लेकर 11 अप्रैल तक जलापूर्ति ठप रहेगी। पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता चन्द्रशेखर ने कहा कि जलापूर्ति बाधित कर नया पाइप लाइन बिछाया...

गिरिडीह : आज से तीन दिनों तक नहीं होगी पानी की सप्लाई
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहSat, 07 Apr 2018 09:26 PM
ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह शहर के दस क्षेत्रों में आठ से लेकर 11 अप्रैल तक जलापूर्ति ठप रहेगी। पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता चन्द्रशेखर ने कहा कि जलापूर्ति बाधित कर नया पाइप लाइन बिछाया जाएगा।

इस बीच शहर के करबला रोड, मकतपुर, बरगंडा, शास्त्रीनगर, बक्सीडीह रोड, बीबीसी रोड, बस स्टैंड रोड, डॉक्टर लेन, सतगलिया और अरगाघाट में पानी की सप्लाई नहीं होगी। ऐसे पानी टंकी में जबतक स्टॉक रहेगा आपूर्ति की जाएगी। इधर दस क्षेत्रों में जलापूर्ति बंद रहने की सूचना पर नगर परिषद ने दूरभाष नंबर 06532 250279 और कार्यालय में शिकायत पेटी लगाई है, जिसमें प्रभावित क्षेत्र के लोगों को पानी संकट पर जानकारी देने अथवा शिकायत करने की अपील की गई है। कहा कि शिकायतों पर फौरन अमल करते हुए संकट को दूर किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें