Villagers Protest Ration Misappropriation in Giridih Demand Distribution राशन गबन के खिलाफ भड़के ग्रामीण, राशन वितरण की मांग, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsVillagers Protest Ration Misappropriation in Giridih Demand Distribution

राशन गबन के खिलाफ भड़के ग्रामीण, राशन वितरण की मांग

गिरिडीह के बजटो पंचायत में पीडीएस संचालकों द्वारा एक माह का राशन गबन करने पर ग्रामीणों ने बैठक की। मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में राशन वितरण में गड़बड़ी की बात कही गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 30 Dec 2024 12:57 AM
share Share
Follow Us on
राशन गबन के खिलाफ भड़के ग्रामीण, राशन वितरण की मांग

गिरिडीह, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के बजटो पंचायत क्षेत्र में पीडीएस संचालकों द्वारा एक माह का राशन गबन किए जाने से भड़के ग्रामीणों ने एक बड़ी बैठक कर गबन किए गए राशन का वितरण करने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र वर्मा तथा संचालन पंसस प्रतिनिधि घनश्याम वर्मा ने किया। मौके पर पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव, पूर्व मुखिया जनार्दन साव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। बैठक में मौजूद लोगों ने भिन्न-भिन्न तरीके से राशन वितरण में गड़बड़ी की बात कही, जिसपर मौजूद अधिकांश लोगों ने सहमति जताई। कहा कि नवंबर माह में अंगूठा लगवाकर सिर्फ चना दाल दिया गया, लेकिन ऑनलाइन में चावल भी निकल गया है। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने कहा कि सरकार को सभी वार्ड में राशन दुकान खोलना चाहिए। साथ ही राशन डीलरों का भी पर्याप्त मानदेय फिक्स कर राशन वितरण में चोरी रोकने की गारंटी करनी चाहिए। यादव की इन मांगों का सबने एकमत से समर्थन किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसे लेकर मुहिम शुरू करेंगे। बैठक में उक्त के अलावा फॉरवर्ड ब्लॉक नेता संजय प्र यादव सहित स्थानीय जालंधर यादव, भिखारी राय, लखन यादव, दिलीप यादव, सोमर राय, संतोष यादव, हुसैन अंसारी, मंजूर अंसारी, सलेक्ट अंसारी, तिलक दास, राजेश यादव, केदार सिंह, अनिल यादव, कामेश्वर सिंह, दिलीप वर्मा, महेंद्र यादव, गणेश दास, राजेंद्र दास, बासदेव मंडल, दिनेश मंडल, दिनेश तुरी, रामदेव तुरी, श्यामसुंदर मंडल, गोविंद राय, जागेश्वर दास, लेखो तुरी, देवनारायण यादव सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।