बैठक में हाथी पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिलने पर नाराजगी
बगोदर में ग्रामीणों की बैठक हुई, जहां जंगली हाथियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने और मुआवजा नहीं मिलने पर नाराजगी जताई गई। मुखिया बंधन महतो ने वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की। बैठक में अन्य...

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर पश्चिमी जोन के ग्रामीणों की बैठक मुंडरो मुखिया बंधन महतो की अध्यक्षता में तुकतुको गांव में हुई। बैठक में जंगली हाथियों के द्वारा बरपाए गए कहर के बावजूद भुक्तभोगियों को मुआवजा राशि नहीं मिलने पर नाराजगी जताई गई। कहा गया कि जंगली हाथियों के द्वारा धान की फसलों को रौंद दिया गया है। बॉउंड्री तोड़ दी गई है। इससे किसानों एवं ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुंचा है। हाथी प्रभावितों के द्वारा मुआवजा की मांग को लेकर वन विभाग में आवेदन जमा किया जाता है एवं क्षतिपूर्ति की भरपाई की मांग की जाती है। वन विभाग के द्वारा भी मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया जाता है।
मगर मुआवजा नहीं मिल पाता है। मुखिया बंधन महतो ने कहा कि जंगली हाथियों के अलावा पश्चिमी जोन के मुंडरो, अटका पूर्वी, पश्चिमी, अड़वारा, धरगुल्ली, कुदर आदि पंचायत के गांवों में नीलगाय व जंगली सुअरों के द्वारा भी किसानों की फसलों को क्षति पहुंचायी जाती है। उन्होंने खासकर हाथी प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने की मांग वन विभाग से की है। बैठक में कुल 8 मामलों पर चर्चा की गई और प्रशासन से मांगों को पूरी किए जाने की मांग की गई। जिसमें पश्चिमी जोन के सभी पंचायतों के चौक-चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोलर लाइट लगाने, ग्रामीणों को टॉर्च उपलब्ध कराने, हाथियों सहित नीलगाय एवं जंगली सुअर के द्वारा किसानों की फसलों को पहुंचाए गए नुकसान के एवज में 15 दिनों के अंदर मुआवजा राशि का भुगतान करने, वन अधिनियम 2006 के तहत किसानों को वन पट्टा दिए जाने, जंगली जानवरों की सुविधा के लिए पंचायत के वन भूमि पर चेकडैम का निर्माण किए जाने, जंगल में आग लगने पर बुझाने के लिए वन समिति को अग्नि सिलेंडर उपलब्ध कराए जाने, ग्रामीणों की सुविधा के लिए जंगली भू-भाग में सड़क एवं श्मशान घाट बनाए जाने के लिए वन विभाग से एनओसी शीघ्र दिए जाने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की गई। उपरोक्त मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। बैठक में बिहारी लाल मेहता, गोपाल महतो, रामस्वरूप सिंह, रोहित महतो, खेमलाल महतो, प्रकाश ठाकुर, अनिल ठाकुर, राजकुमार दास, भुनेश्वर महतो, महेंद्र दास आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




