ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडगावां: समय पर मामलों को निपटाने का निर्देश

गावां: समय पर मामलों को निपटाने का निर्देश

खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को गावां प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड व अचंल कर्मियों साथ बैठक...

गावां: समय पर मामलों को निपटाने का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहWed, 03 Oct 2018 10:34 PM
ऐप पर पढ़ें

खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को गावां प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड व अचंल कर्मियों साथ बैठक की। समय पर मामलों को निपटाने का निर्देश दिया।ज्ञात हो कि 27 सितंबर को डीसी की मौजूदगी में आयोजित जनता दरबार में पेंशन और राशन कार्ड के प्राप्त मामले को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया। बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने हिस्सा लिया।तीन सदस्यीय टीम राशन कार्ड समस्या का हल निकालेगी: बैठक में एसडीएम ने सभी पंचायतों में तीन सदस्यीय टीम का गठन कर सभी राशन कार्डधारियों का सत्यापन करवाने का निर्देश दिया। कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गावां में 85% आबादी को राशन कार्ड प्राप्त है। इसके बावजूद राशन कार्ड के लिए आवेदकों का लगातार पहुंचना यह दर्शाता है कि यहां भारी संख्या में सुखी-संपन्न लोग राशन कार्ड बनवा कर बैठे हैं और गरीब भटक रहे हैं। कहा कि इसके लिए तीन सदस्यीय टीम एक-एक राशन कार्डधारी के यहां पहुंचकर इसका सत्यापन करेगी और अयोग्य लोगों के राशन कार्ड को निरस्त करने के लिए अनुशंसा कर रिपोर्ट देगी। पंचायत स्वंयसेवकों ने कहा कि “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र के लिए फार्म इकट्ठा किया था। परंतु 6 माह बाद भी उनलोगों का प्रमाणपत्र नहीं बन पाया है। अनुमंडल कार्यालय के नरेश कुमार, एमओ विद्याभूषण राम, प्रभारी बीएओ राजन कुमार, प्रभारी सीआई कुंदन सिंह समेत तमाम प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें