महिला की हत्या के बाद दूसरे दिन भी सन्नाटा
देवरी के बैरिया दीवान टोला निवासी जगदीश महतो की पुत्री रिंकू देवी की हत्या के बाद गुरुवार को भी गांव में मातम पसरा रहा। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की। मृतका का अंतिम संस्कार...
महिला की हत्या के बाद दूसरे दिन भी सन्नाटा देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के बैरिया दीवान टोला निवासी जगदीश महतो की विवाहित पुत्री रिंकू देवी (23 वर्ष) की हत्या के बाद दूसरे दिन गुरुवार को भी गांव में मातम पसरा रहा।
बता दें कि हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया टोला टंगपजवा गांव निवासी अनिल यादव की पत्नी रिंकू देवी का बुधवार को मुरली पहाड़ी के पास अवस्थित झाड़ी में खून से लथपथ अवस्था में शव मिला था। जिसे लेकर ग्रामीण वहां रोड जाम कर आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से कर रहे थे। बाद में पुलिस ने
शव का पोस्टमार्टम के बाद बुधवार देर रात मृतका का शव दीवान टोल स्थित घर पहुंचाया। जहां गमगीन माहौल में मृतका का अंतिम संस्कार किया गया। इधर हत्या की घटना की सूचना पर कांग्रेसी नेता अनिल चौधरी, पंसस अविनाश सिंह बैरिया दीवान टोला पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर परिजनों को सांत्वना दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।