रेम्बा: दो माह में दस लोगों की मौत
जमुआ प्रखंड के रेम्बा में असामयिक और सामयिक मौतों का सिलसिला जारी है। 3 नवंबर से लेकर 27 दिसंबर तक कई लोगों की मौत हुई है, जिनमें 75 वर्ष के विष्णु राम से लेकर 40 वर्ष के गोविंद राय तक शामिल हैं। यह...

रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड अंतर्गत रेम्बा में असामयिक तथा सामयिक मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक के बाद एक हो रही मौतों से लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी है। 3 नवंबर से जारी मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जानकारी के अनुसार, 3 नवंबर को विष्णु राम 75 वर्ष की मौत हो गई। 14 नवंबर को रेम्बा डाकघर में कार्यरत शाखा डाकपाल बद्रीनाथ गुप्ता 59 वर्ष की मौत हो गई। लोग इस सदमे से उभर भी नहीं पाए थे कि रेम्बा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रामेश्वर मंडल की धर्मपत्नी जीरवा देवी 68 वर्ष का निधन हो गया। व्यवसायी नीरज गुप्ता के पिता ध्रुव राम की मौत 26 नवंबर को हो गई। नीलकंठ मंडल 80 वर्ष, की मौत 2 दिसंबर को हो गई। मौत के इस सिलसिले में 40 वर्षीय गिरधारी तुरी की मौत 12 दिसंबर को हो गई। इसके ठीक एक सप्ताह पश्चात 19 दिसंबर को प्रवासी कामगार गोविंद राय 40 वर्ष की मौत कोलकाता में दुर्घटना से हो गई। इस खबर से पूरे गांव में हाहाकार मच गया। लोग उबर भी नहीं पाए थे और रेम्बा के गोपाल राम 70 वर्ष की मौत की सूचना भी लोगों को मिल गई। 26 दिसंबर को कारू तुरी 60 वर्ष की मौत हो गई। 27 दिसंबर की रात रेम्बा के शाखा डाकपाल स्व. बद्रीनाथ गुप्ता की पत्नी पार्वती देवी भी परलोक सिधार गई। मौतों के इस सिलसिले से रेम्बावासी सहम गए हैं। सामयिक मौत को तो लोग बर्दाश्त कर रहे हैं लेकिन असामयिक मौतों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।