पारसनाथ में आज से दो-दो वंदे भारत एक्स. ट्रेनों का ठहराव
डुमरी, प्रतिनिधि। रविवार से पारसनाथ स्टेशन पर दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू होगा। इस अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें मंत्री बेबी देवी, सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी और डा. सरफराज...
डुमरी, प्रतिनिधि। पारसनाथ स्टेशन में रविवार से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू होगा। इस अवसर पर स्टेशन परिसर में समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में महिला विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री सह डुमरी विधायक बेबी देवी, गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी और राज्य सांसद डा. सरफराज अहमद मुख्य रूप से उपस्थित रहेगें। उक्त आशय की जानकारी देते हुये पारसनाथ स्टेशन प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि रविवार से स्टेशन में गया-हावड़ा और टाटानगर-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू होगा। दो नये ट्रेनों का ठहराव शुरू होने के साथ पारसनाथ स्टेशन में रूकने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या तीन हो जायेगी। इसके पूर्व 2 सितंबर को रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का ठहराव की शुरूआत हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।