Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहTwo Fatal Accidents in Bagodar Claim Lives of Villagers Within 20 Hours

बगोदर: सड़क हादसों में एक ही गांव के दो लोगों की मौत

बगोदर थाना क्षेत्र में 20 घंटे के अंदर हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों घटनाएं जीटी रोड पर हुईं। पहले 65 वर्षीय शंकर विश्वकर्मा की मोपेड पर चलने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 1 Oct 2024 08:33 PM
share Share

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र में 20 घंटे के अंदर हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों घटनाएं जीटी रोड पर हुई। दोनों मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे। घटना के बाद दोनों परिवारों की दशहरा की खुशियां मातम में बदल गई है। मंगलवार को जीटी रोड हेसला फ्लाई ओवर पर दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में बगोदरडीह निवासी शंकर विश्वकर्मा 65 साल की मौत हो गई। वह मोपेड पर सवार होकर डुमरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात गाड़ी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि वह पेशे से मैकेनिक था। ताला- चाबी बनाने का काम करता था और उसी से वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

इसके पूर्व सोमवार को देर शाम बगोदरडीह पुराना जीटी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में बगोदरडीह के बासुदेव यादव की मौत हो गई। वह पैदल रोड क्रास कर रहा था। इसी दौरान अज्ञात गाड़ी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। आनन- फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों के घरवालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। आनेवाली पूजा की खुशियां दोनों परिवार की खत्म हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें