ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडपंचखेरु डैम में डूबने से दो बच्चों की मौत

पंचखेरु डैम में डूबने से दो बच्चों की मौत

खोरीमहुआ | गिरिडीह-कोडरमा सीमा पर धनवार थाना क्षेत्र के गोरहंद में मंगलवार शाम पंचखेरु डैम में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे दलदल गांव का रहनेवाले थे। रात करीब आठ बजे ग्रामीणों ने...

पंचखेरु डैम में डूबने से दो बच्चों की मौत
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहThu, 16 Jan 2020 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

खोरीमहुआ | गिरिडीह-कोडरमा सीमा पर धनवार थाना क्षेत्र के गोरहंद में मंगलवार शाम पंचखेरु डैम में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे दलदल गांव का रहनेवाले थे। रात करीब आठ बजे ग्रामीणों ने बच्चों का शव डैम से निकाला। स्थानीय पुलिस को सूचना के बगैर परिजनों ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना से गांव में बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व मातम में बदल गया।बताया जाता है कि मंगलवार को देर शाम दलदल गांव निवासी डेगन यादव का पुत्र दिवाकर यादव (12) वर्ष और पड़ोसी अरविंद यादव का पुत्र सागर कुमार (7) वर्ष अपराह्न तीन बजे खेलने के लिए घर से निकले थे। खेलते-खेलते दोनों बच्चे डैम के किनारे पहुंच गये। आशंका है कि दोनों डैम में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए होंगे, जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई। देर शाम तक बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर दोनों परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की। पता चला कि दोनों बच्चे घर से करीब 2 से 3 सौ मीटर की दूरी पर स्थित डैम की ओर गए थे। डैम के किनारे बच्चों के कपड़े देख लोगों को डैम में डूबने की आशंका हुई। ग्रामीणों ने डैम में तलाशी शुरू की। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण गोताखोरों ने दोनों बच्चों का शव डैम के गहरे पानी से निकाल लिया।।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें